Top 5 Royal Enfield Bikes : भारत के ज्यादा युवाओं की पसंदीदा बाइक्स की लिस्ट में KTM, पल्सर और रॉयल एनफील्ड का ही नाम आता है. ये बाइक देखने में काफी ज्यादा आकर्षक और शानदार परफॉमेंस के कारण काफी ज्यादा पसंद की जाती है. और इनकी ऑटोमोबाइल मार्केट में हमेशा ही डिमांड बनी रहती है. इस न्यूज़ आर्टिकल में हम रॉयल एनफील्ड की सबसे टॉप बाइक्स की जानकारी देंगे। जिसमे देश की Top 5 Royal Enfield Bikes की शामिल किया गया है.
Top 5 Royal Enfield Bikes
Top 5 Royal Enfield Bikes ने मार्केट में अलग ही पहचान बना रखी है. हर कोई रॉयल एनफील्ड बाइक की ही डिमांड करता है. इसका कारण इसकी शानदार परफॉमेंस और इसकी प्रीमियम साउंड क्वालिटी है. जिसके चलते ये काफी दूर से ही अपनी पहचानी जाती है। रॉयल एनफील्ड की मौजूदा समय में कई दमदार बाइक और उनके अलग-अलग शानदार वेरियंट्स मौजूदा है. लेकिन इस लेख में हम आपको रॉयल एनफील्ड की Top 5 Royal Enfield Bikes in India 2024 की जानकारी देंगे। जिसमे बाइक की प्राइस, फीचर्स और उनके स्पेसिफिकेशन्स को कवर किया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 Bike

Royal Enfield Shotgun 650 को पिछले साल ही मार्केट में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया था. ये बाइक 650cc पैरेलल ट्विन 4 स्ट्रोक SOHC एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है. यह इंजन 46.3 एचपी की अधिकतम पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क उत्त्पन करने की क्षमता रखता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. यह बाइक 22 kmpl का माइलेज देती है.
Royal Enfield Shoutgun 650 Bike Price in India 2024 की बात करे तो ये बाइक लगभग 3.95 लाख रूपये (अक्स शोरूम) प्राइस में मिल रही है. ये एक तेज रफ़्तार और वजनी बाइक है. जिसमे कुल 240 किलोग्राम वजन है।
Royal Enfield Hunter 350 Bike

Royal Enfield Shotgun 650 Bike कम्पनी की सबसे किफायती और सबसे हल्की बाइक्स में से एक है. जिसकी अक्स शोरूम प्राइस लगभग डेढ़ लाख रूपये से शुरू होती है. इसमें कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है, जिनमे ट्रिप मीटर्स, सर्विस ड्यू, ग्रिप पॉजिशन इंडीकेटर और क्लॉक मुख्य फीचर्स है। बाइक में लेफ्ट हैंड साइड में USB पोर्ट दिए गया है. जिसकी मदद से राइडर अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते है।
Royal Enfield के 350सीसी के सेगमेंट की सबसे शानदार बाइक मानी जाती है. यह Classics 350 Bike की अपेक्षा 14kg वजन हल्की है। जिससे इसे ट्रैफिक में संभालना और ज्यादा आसान हो जाता है. बाइक 350सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. इसकी अधिकतम स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.
Customer Review : Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350 को लेकर कई बार कस्टमर्स को शिकायत रहती है, की लगातार 1 से 2 घंटे की राइड के बाद इसके इंजन की गर्माहट पैरों को महसूस होने लगती है. साथ ही तेज स्पीड पर इसके पार्ट्स से वाइब्रेशन को भी फील किया जा सकता है।
New Himalayan 450

New Himalayan 450 Bike में लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन देखने को मिलता है. जो 8000 RPM पर 40.02PS की पावर और 5500 RPM पर 40 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
New Royal Enfield Himalayan 450 की अक्स शोरूम प्राइस 2.85 से लेकर 2.98 लाख रूपये तक पहुँचती है. ये बाइक माइलेज के मामले में रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स की बेहतर है. ये लगभग 30kmpl का माइलेज देती है. जो एक शानदार माइलेज रेंज है. इसकी टॉप स्पीड 122 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Royal Enfield Bullet 350 Bike

Royal Enfield Bullet 350 बाइक में 349 cc air-cooled इंजन लगाया गया है. जो की 20.4 PS @ 6100 rpm की अधिकतम पावर देने में सक्षम है. इसके फ्यूल टैंक की कपीसिटी लगभग 13 लीटर तक है। ये बाइक माइलेज के मामले में new himalayan से भी बेहतर है. यह 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. जिसकी अक्स शोरूम प्राइस 1.74 लाख से 2.16 लाख रूपये तक पहुँचती है।
Super Meteor 650

मौजूदा समय में मार्केट में सुपर मीटियोर 650 के दो खास वेरियंट्स मीटियोर 650 टूअर और सुपर मीटियोर 650 लांच किये जा चुके है. बाइक कुल 7 रंगो में उपलब्ध है. इसमें फ्यूल टैंक की कपीसिटी लगभग 15.7 लीटर की है. जो लम्बे सफर के लिए सुविधाजनक साबित होती है. इसके स्मार्ट फीचर्स में डिस्क ब्रेक, ABS, LED हेडलैम्प, डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मुख्य है।
super meteor 650 bike price Rs. 3,63900 – Rs. 3,94347 तक पहुँचती है. ये एक तेज रफ़्तार और वजन वाली बाइक है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 170 km/h तक की है।
Top 5 Royal Enfield Bike in India 2024 Overview
Shotgun 650 | 3.95L |
Hunter 350 Bike | 1.5L |
New Himalayan 450 | 2.98L |
Bullet 350 | 2.16 |
Super Meteor 650 | 3.9L |
Official Site | Royalenfield.com |
निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने Top 5 Royal Enfield Bikes in India 2024 की जानकारी दी है. जिसका सोर्स गूगल और अधिकारी वेबसाइट है. लेख में हमने बाइक्स का ओवरव्यू देने के साथ-साथ बाइक्स की लिस्ट, प्राइस, माइलेज और फोटोज भी उपलब्ध कराई है. इस न्यूज़ लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. जिसमें किसी भी प्रकार का प्रमोशन नहीं किया गया है।