देश के सबसे पुराने सरकार बैंक SBI ने हालही ही में SBI Green Car Loan Yojana शुरू की है। जिसका उद्देश्य Electric Car खरीदने के लिए कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध कराना है.
SBI Green Car Loan Kya Hai
समय के साथ-साथ लोगों का रुझान रेगुलर व्हीकल्स से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ने लगा है. क्योंकि ये कम टैक्स के कारण सस्ते में मिल जाते है. सरकार ने 2030 तक देश के सभी व्हीकल्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ रिप्लेस करने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए सरकार टैक्स में छूट और सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है.
लेकिन अब इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए SBI Bank ने भी सहयोग करना शुरू कर दिया है. जानकारी के लिए बता दे SBI Bank ने Green Car Loan नाम से एक स्कीम शुरू की है. जिसके माध्यम से आप बैंक से इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन ले सकते है. ये लोन सामान्य ऋण की तुलना में कम ब्याज दर के साथ दिया जायेगा।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है की SBI ने ग्रीन कार लोन स्कीम का शुभारंभ कर दिया है. जिसका मुख्य उद्देश्य electric car खरीदने के लिए काम कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करना है.
SBI Green Car Loan Eligibility
अगर आप ग्रीन कार लोन स्कीम के तरह इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन का लाभ उठाने की सोच रहे है, तो आपके पास निचे दी गई योग्ताएं होना आवश्यक है.
- उम्मीदवार भारत का मूल नागरिक हो।
- आपकी उम्र 21 से 67 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, डिविंग लाइसेंस आदि होने चाहिए।
- आपकी सालाना इनकम कम से कम 3 लाख रूपये होनी चाहिए।
SBI Green Car Loan Interest Rate
अगर आप green car loan scheme से लोन लेकर इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है, तो आपको लोन राशि पर 7.25% से 7.60% ब्याज चुकाना होगा। जो कम से कम 3 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 8 वर्ष की समयावधि के लिए होगा। जानकारी के लिए बता दे SBI ने ग्रीन कार लोन के लिए तीन केटेगरी बना रखी है।
पहली कैटेगोरी
Green Car Loan योजना के तरह बैंक तीन वर्गों के उम्मीदवारों को लोन देगा। पथम- कैटेगोरी में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के रेगुलर वकर्स के लिए है। इस कैटेगोरी में डिफेन्स फील्ड के कर्मचारी भी आते है। सरकारी कर्मचारी लोगों को बैंक से कम से कम 3 लाख आय का मानदंड रखा है. बैंक सरकारी कर्मचारियों को उनकी आय से 48 गुना ज्यादा राशि तक का लोन ऑफर करता है।
यह भी पढ़े : – अब विदेश में पढ़ने का सपना करे साकार, बैंक दे रहे है 35 लाख तक का Study Loan 2024
दूसरी कैटेगोरी
इस कैटेगोरी में सामान्य तौर पर प्रोफेशनल्स, बिज़नेस-मैन और सेल्फ एम्प्लॉय जैसे लोग आते है. इस कैटेगोरी के लोगों की 3 लाख रूपये तक होनी चाहिए। जिसके बाद ही वो बैंक से लोन सुविधा ले सकते है।
तीसरी कैटेगोरी
तीसरी कैटेगोरी में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोग शमिल है। इन लोगों के लिए आवश्यक है की इनकी सालाना इनकम कम से कम 4 लाख रूपये से अधिक होनी चाहिए।
Green Car Loan Overview 2024
योजना नाम | SBI Green Car Loan |
उद्देश्य | electric cars के लिए लोन उपलब्ध कराना |
अधिकतम लोन राशि | 48L |
लोन समयावधि | 8Years |
Official Site | CLICK HERE |
यह भी पढ़े : – बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार देगी लोन, सब्सिडी छूट भी मिलेगी।
डिस्क्लैमर : इस ब्लॉग में हमने SBI Bank Green Car Loan Scheme से जुडी जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की है. सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट और न्यूज़ माध्यमों से एकत्रित की गई है. हमने इसे त्रुटि रहित बनाने की पूरी कोशिश की है. मगर इंसान स्वभाव वस अगर इसमें कोई त्रुटि हो जाती है, तो आप सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचे। अथवा हमें अवगत करायें। धन्यवाद !
FAQ-
SBI Green Car Loan Scheme क्या है ?
SBIGreen Car Loan Scheme देश के सबसे पुराने सरकरी बैंक SBI की तरह से चलाई गई एक योजना है. जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक कार्स खरीदने वाले लोगो को लोन उपलब्ध कराना है।
क्या मुझे इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन मिल सकता है ?
आग आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको SBI बैंक की ग्रीन कार लोन स्कीम का सहारा लेना चाहिए। जिसका उद्देश्य ही इलेक्ट्रिक कार्स के लिए लोन देना है।