HomeAUTOMOBILERoyal Enfield Hunter 350 Price In India 2024

Royal Enfield Hunter 350 Price In India 2024

Royal Enfield Hunter 350 ऑटो मार्केट की काफी दमदार बाइक है. जिसकी अक्स शोरूम कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये है. ये अपनी दमदार परफॉमेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स के चलते काफी सुर्खियों में है. Hunter 350 बाइक रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक्स से काफी ज्यादा हल्की होने के कारण इसे ट्रैफिक और छोटी गलियों में भी आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है। इस न्यूज़ आर्टिकल Royal Enfield Hunter 350 Bike में हम बाइक से जुडी विस्तृत जानकारी देंगे।

Royal Enfield Hunter 350 Bike

Royal Enfield Hunter 350 Bike
image : Royal Enfield Hunter 350 Bike | Credit : Google

ऑटोमोबाइल मार्केट की सभी बाइक्स का अपना-अपना महत्व है. लेकिन ज्यादा युवा राइडर्स का रॉयल एनफील्ड और KTM जैसे प्रीमियम डिज़ाइन वाली बाइक्स की ओर लगाव ज्यादा ही रहता है. जिसके चलते इन बाइक्स के अलग-अलग वेरियंट्स और मॉडल्स कम्पनी अपडेट कर लांच करती रहती है. पिछले कुछ समय से भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर युवाओं में क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. जिनमें Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Hunter 350 सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है. Royal Enfield Hunter 350 Bike Price in India 2024 की जानकारी निचे दी गई है।

Royal Enfield Hunter 350 Price in India 2024

देश में धाकड़ बाइक्स का पोर्टफोलियो के साथ मार्केट में मौजूदा कम्पनी रॉयल एनफील्ड ने साल 2022 में Royal Enfield Hunter 350 Bike को मार्केट में लांच किया था. जो लांच के बाद से ही काफी ज्यादा सुर्खियों में रही. जिसका मुख्य कारण इसका धाकड़ लुक, प्रीमियम डिज़ाइन, और दमदार साउंड क्वालिटी रहे। बात करे इसकी कीमत की तो ये बाइक मौजूदा समय में लगभग 1.49 लाख रूपये (अक्स शोरूम) में बिक्री के लिए लिस्टेड है. जिसे कम्पनी की ऑफिसियल साइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. और अपने नजदीकी डीलर से भी संपर्क कर सकते है।

Royal Enfield Hunter 350 Top Speed And Mileage

ये एक तेज रफ़्तार गाड़ी है. जो लेकर कम्पनी ने जानकारी दी है, की Royal Enfield Hunter 350 Top Speed लगभग 114 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे अधिकतम गति से चलाने पर इसका ओवरआल माइलेज 36 किलोमीटर प्रति लीटर रहने वाला है।

Hunter 350 Variants

Royal Enfield Hunter 350 के मार्केट में दो वेरियंट्स लांच किये जा चुके है. जिनका नाम रेट्रो और मेट्रो है. दोनों ही वेरियंट्स में पार्ट्स लगभग एक समान ही लगाए गए है, जबकि मेट्रो में स्पीडोमीटर और स्विच गियर्स नया लगाया गया है. जो Meteor 350 बाइक में भी देखने को मिलता है. साथ ही मेट्रो के भी दो अलग-अलग वेरियंट्स मेट्रो रेबेल और मेट्रो डैप्पर लांच किये गए है, जिनमे कस्टमर्स को अलग-अलग कलर्स और ग्राफ़िक्स के विकल्प मिलते है।

Hunter 350 Dapper Variant

hunter 350 का dapper variant ( डैप्पर वेरिएंट) काफी खास है. इसमें आपको ज्यादा बड़ी सीट नहीं दी जा रही है. इसलिए लम्बे सफर के दौरान पीछे किसी को बिठाना दिक्क्त दे सकता है. जिसका साफ मतलब ये हुआ की कम्पनी ने इस बाइक को खसर सिंगल राइडर के नजरिये से ही पेश की है. इसमें अन्य रॉयल एनफील्ड मॉडल्स की तरह ज्यादा बड़ी बॉडी और फ्यूल टैंक नहीं लगाया गया है. जो इसके लुक और डिज़ाइन को आकर्षक बनाता है. ओवरआल हंटर 350 डैप्पर वेरिएंट काफी मजबूत और प्रीमियम वेरियंट है। जिसकी आज के समय में अक्स शोरूम कीमत लगभग 1,69,434 रूपये तक है.

Hunter 350 Metro Variant

hunter 350 metro variant में डैप्पर वेरिएंट की अपेक्षा सीट थोड़ी बड़ी दी गई है. जिसपर राइडर के आलावा एक और सवारी आराम से बढ़कर सफर का आनंद उठा सकती है. इसकी सीट की ऊंचाई थोड़ी कम है, जिसके चलते छोटी हाइट वाले राइडर को भी राइडर में सुविधानजनक लगती है। वजन में अन्य वेरियंट्स की तुलना में हल्की होने के कारण ट्रैफिक और गलियों में आसानी से चला सकते है. इसमें राइडर को सिटिंग पॉजीशान काफी आरामदयाक लगी है.

Royal Enfield Hunter 350 Features

Royal Enfield Hunter 350 Features
image : Royal Enfield Hunter 350 Features | Credit : Google

Royal Enfield Hunter 350 Bike Features and Speciifcations की बात करे तो बाइक में उल्टे हाथ के साइड में USB पोर्ट दिया गया है, जो राइडर को मोबाइल चार्जिंग की सुविधा देता है. इसके आलावा बाइक में उपलब्ध स्क्रीन में ट्रिप मीटर्स, सर्विस ड्यू, ग्रिप पॉजिशन इंडीकेटर और क्लॉक जैसी अन्य सुविधा मिलती है. अगर आप बाइक में अन्य कोई एक्सेसरी इंटिग्रेड करवाना चाहते है, तो उसके लिए अलग से खर्च करने की जरूरत होगी।

अन्य खुबिया

बाइक में 13 लीटर्स का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे एक बार फुल करवाने के बाद लगभग 420 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है. यह बाइक औसत 32 से 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. बाइक के लुक और डिज़ाइन को ओर ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए 17-इंच के व्हील्स लगाए गए है. उबड़-खाबड़ वाले रास्तों पर यह दिक्क्त दे सकती है.

कस्टमर रिव्यु

हंटर 350 को लेकर कस्टमर्स में लगातार पॉजिटिव रिव्यु दिए है. बाइक वजन में हल्की और बेहतर सिटिंग पॉजीशन की सुविधा देती है. ओवरआल माइलेज भी काफी अच्छा है. ये एक तेज रफ़्तार बाइक है, जिसे लेकर कोई अच्छा रिव्यु करता है. लम्बे टूर के लिए ये एक शानदार विकल्प शाबित होगी।

Royal Enfield Hunter 350 Bike Overview 2024
BikeRoyal Enfield
ModalHunter 350
TypePetrol
Top Speed114
Fuel Tank13L
Price1.49L

डिस्कलमेर : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 बाइक और उसके कुछ वेरियंट्स की जानकारी दी है. जिसका सोर्स गूगल और Official Site है. लेख में बाइक की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है. जिनमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को सूचित करे।

Moyan
Moyanhttps://paisaunlimited.in
My name is Moyan Shelly. I am continuously working on Paisaunlimited.in to provide you information related to finance. Where I will give you information especially on topics like credit cards, loan demat account and EMI/pay letter.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular