Phone Pe Personal Loan : कई बार खराब सिबिल कोर के चलते, लोन नहीं मिल पाता। लेकिन अब फ़ोन पे से खराब सिबिल कोर के बाद भी 50 हज़ार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का Personal Loan लिया जा सकता है। इसकी पूरी जानकारी इसी लेख में स्टेप बाय स्टेप दी गया है. जिसमें Phone Pe Personal Loan Apply Kaise Kare, Required Documents और ब्याज दर जैसे जानकारी दी गई है।
Phone Pe Personal Loan
इमरजेंसी के समय जरूरी खर्चों के लिए अचनक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन सिबिल स्कोर कम होने के कारण बैंकों से Personal Loan लेने के दरवाजे बंद हो जाते है। ऐसे में Phone Pe Personal Loan एक बेहतर विकल्प है। जिसके माध्यम से – Phone Pe Personal Loan Low Cibil के बाद भी अच्छा लोन लिया जा सकता है। वो भी 100% ऑनलाइन पेपरलेस प्रोसेस के साथ।

Post Name | Phone Pe Personal Loan Low Cibil |
Loan Type | Personal Loan |
Loan Amount | 50K – 10L |
Processing Fee | 2-8% |
Apply Mode | Online |
Official Site | CLICK HERE |
Phone Pe Personal Loan Low Cibil के फायदें
कम ब्याज दर – आमतौर पर ब्याज दर 12% सालाना से अधिक रहती है, मगर फ़ोन पे से मिलने वाले लोन पर सालाना 11% ब्याज दर लागु होती है। हालाँकि आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर ब्याज दर अलग-अलग भी हो सकती है।
अप्लाई प्रोसेस – Phone Pe Personal Loan के लिए 100% ऑनलाइन और पेपरलेस प्रोसेस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
लोन राशि – यहाँ से आवेदक को न्यूनतम 50 हज़ार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन स्वीकृत किया जाता है। जबकि आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर 15 लाख रूपये तक का लोन भी ऑफर किया जाता है।
रीपेमेंट- स्वीकृत लोन राशि को अपने हिसाब से EMI में वापस लौटा सकते है. जिसके लिए 12 महीने से 60 महीने तक की EMI ले सकते है।
Phone Pe Personal Loan Eligibility
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
- आवेदक भारत का मूल निवासी हो।
- जिनका सिबिल स्कोर 750 या इससे कम है वो भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- इनकम सोर्स होना आवश्यक है।
Phone Pe Personal Loan Documents
- आवेदक का आधार और पेन कार्ड होना चाहिए।
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- इनकम प्रूफ (ITR अथवा सैलरी स्लिप)
- एड्रेस प्रूफ आदि.
Phone Pe Personal Loan Kaise Le 2024
Phone Pe Personal Loan Kaise Le 2024 का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस निचे दिया गया है. जिसे फॉलो करके घर बैठे फ़ोन से आवेदन कर सकते है।
- डाउनलोड – सबसे पहले फ़ोन पे ऍप्लिकेशन को डाउनलोड करे।
- रजिस्टर – अपने बैंक में जुड़े हुए मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।
- पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करे।
- कम सिबिल स्कोर का विकल्प चुने।
- लोन के लिए आवेदन करने का प्रोसेस शुरू हो गया है. आवश्य डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे।
- आवश्यक दस्तावेज – लिस्ट ऊपर उपलब्ध करा दी गई है।
- सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करे।
लोन स्वीकृति और वितरण- लोन के आवेदन की स्वीकृति – जब आवेदक एक बार अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स सबिमट करके आवेदन की प्रिक्रिया पूरा कर देता है तो उसे 24 घंटे के अंदर उसके आवेदन की जाँच की जाएगी। और एक सभी डाक्यूमेंट्स ठीक है और आवेदक लोन के लिए योग्य है तो उसका लोन स्वीकार कर लिया जायेगा। और स्वीकृत लोन राशि उसके अकाउंट में डाल दी जाएगी।
फ़ोन पे से लोन लेने के फायदें
- कम सिबिल स्कोर के बाद भी लोन मिलता है।
- 100% ऑनलाइन और पेपरलेस आवेदन प्रक्रिया।
- लोन स्वीकृति 24 घंटे में।
- कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध।
- आसान EMI में रीपेमेंट।
डिस्कलमेर : इस लेख में हमनें फ़ोन पे से पर्सनल लोन कैसे ले, की जानकारी उपलब्ध कराई है. जिसका उद्देश्य देश दुनिया में जानकारी उपलब्ध कराना है. इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है. आवेदक लोन लेने या न लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. अगर ये लेख अच्छा और यूजफुल लगे तो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ भी साझा करे।
FAQ-
Phone Pe Personal Loan कितने ब्याज पर मिलता है ?
Phone Pe Personal Loan की ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर भिन्न हो सकती है. आमतौर पर ब्याज दर 11% से 20% तक पहुँच जाती है।
फ़ोन पे से अधिकतम कितना लोन मिल सकता है ?
फ़ोन पे से अधिकतम 50 हज़ार से 15 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है।
क्या फ़ोन पे से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है ?
फ़ोन पे, भारत का सबसे प्रचलित UPI प्लेटफार्म है। जो UPI के अतिरिक्त और भी कई बेहतर सुविधाएं पेश करता है. यहाँ से लोन लेना सुरक्षित माना जाता है।