Navi App Se Loan Kaise Lete Hai – लोन 10 मिनिट्स में होगा अप्प्रूव

0
570
navi app se loan kaise lete hai
Image Source : Paisaunlimited.in

Navi App Se Loan Kaise Lete Hai : Navi भारत का उभरता और सबसे भरोसेमंद लोन प्लेटफार्म है। जो Loan की सुविधा देने के साथ-साथ navi digital gold और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की भी सुविधा देता है. जिसपर लाखों लोग भरोसा करते है।

नावी पर आपको मात्र 9.9% वार्षिक ब्याज दर पर 100% डिजिटल और पेपरलेस लोन उपलब्ध कराता है। Navi से आप 20 लाख रूपये तक का Loan 6 साल की समयावधि तक ले सकते है। इसकी सबसे खास बात ये है की Navi app पर किसी भी तरह का प्रोसेस चार्ज या हिडन चार्ज नहीं है। अथार्थ आपका एक लाख रूपये का लोन अप्प्रूव होने पर बिना किसी कटौती के सीधा एक लाख रूपये अकाउंट में क्रेडिट किया जायेगा।

नावी से आप पर्सनल या बिज़नेस किसी भी प्रकार का लोन ले सकते है. अगर आप नावी से लोन लेने की योजना बना रहे है, तो आपको इस ब्लॉग में इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए ब्लॉग के अंत तक बने रहे।

योग्यताएं

नावी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जिसकी सूचि निचे दी गई है।

  1. लोन आवदेक का भारत का नागरिक होना सबसे जरूरी है।
  2. आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  4. आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है.

Apply Process

Navi App Se Loan Kaise Lete Hai इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस निचे दिया गया है. जिसे फॉलो करे।

  1. नावी लोन के लिए सबसे पहले आपको नावी एप्प डाउनलोड करना होगा।
  2. डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करे और अपना बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
  3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा। उसे Fill करके आगे बढ़े.
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको आपकी जानकारी दर्ज करनी है।
  5. (नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर और पिताजी का नाम)
  6. अगले स्टेप में आपको अपनी KYC के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड सबमिट करना होगा।
  7. अब अपना लोन टाइप सलेक्ट करे। पर्सनल /बिज़नेस
  8. इसके बाद अपनी प्रोफाइल कम्प्लीट करने के लिए अपनी सैलरी से जुडी जानकारी सबमिट करे।
  9. अब आपको अपने बैंक स्टेटमेंट को सबमिट करने के लिए अपना बैंक नाम सलेक्ट करना होगा।
  10. 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट फेच करने के लिए आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा। उसे वेरिफाई करे।
  11. इस पेज में आपको कई लोन ऑफर्स डिस्प्ले होंगे। जो आपको आपके बैंक स्टेटमेंट के आधार पर दिए जाते है।
  12. अब लोन अमाउंट सलेक्ट करके EMI का समय चुने। और अप्लाई फॉर लोन पर क्लिक कर दे।

KYC पूरी करे

जब आप ऊपर दिया गया Navi Online Loan Apply Process पूरा कर देंगे तो आपको अगले 10 से 15 मिनिटों में नावी असिस्टेंट का KYC के लिए वीडियो कॉल आएगा। अगर आपकी KYC पूरी हो जाती है तो आपका लोन तुरंत अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा।

Navi App ब्याज दर

Navi App एक आसान और तेजी से बढ़ती डिजिटल लोन सेवा है जो 2024 में बहुत से लोगों के लिए कामगार साबित हुई है। यह आपको कोई भी वास्तु गिरवी रखे बिना लोन पेश करता है। Navi App के माध्यम से आवेदन करना बहुत ही सरल है और यह आपको लोन तुरंत अप्रूवल और धन का तुरंत वितरण प्रदान सेवा करता है। जिसपर सालाना 9.9% p.a.ब्याज दर लागु होती है।

Navi Loan App Overview 2024

navi loan
image : paisaunlimited.in
App nameNavi Personal Loan
PurposeLoan | Mutual Funds | Digital Gold | UPI
Personal Loan Interest Rates 20249.9% p.a.
Processing Fee0
Loan termMax 6 Years
Helpline Number8147544555
Download linkDownload Navi App
App Play store rating 4.4
निष्कर्ष : Navi App एक शानदार ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म है. इसमें बिना किसी वस्तु को गिरवी रखे लोन प्राप्त करने की सुविधा है, साथ ही बिना किसी पेपरवर्क के लोन अप्रूवल मिलता है । Navi App के माध्यम से आवेदन करना सरल और तेज़ है, और लोन अप्रूवल होने के बाद राशि तुरंत खाते में डाल दी जाती है।
यहां विभिन्न लोन के ऑप्शन उपलब्ध हैं और इसमें सालाना केवल 9.9% ब्याज दर होती है, जो आपकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती हैं। Navi App एक सुरक्षित और विश्वसनीय विकल्प है जो आपकी वित्तीय संबंधों को प्रबंधित करने में मदद करता है।
Related Posts –
  1. Privo Instant Loan Apply Online in 2024
  2. SmartCoin Personal Loan Application Process 2024
  3. i2iFunding Personal Loan Application Process 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here