HomeEDUCATIONCBSE Topper List 2024: यहाँ देखे सभी टॉपर्स की लिस्ट

CBSE Topper List 2024: यहाँ देखे सभी टॉपर्स की लिस्ट

हालही में CBSE Result 2024 जारी किया गया है. ऐसे में हर कोई CBSE Toppers 2024 List की खोज कर रहा है. सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के Toppers की लिस्ट पब्लिक कर दी है. चलिए जानते है की किसको कितने अंक मिले और किसने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर बाज़ी मारी है।

CBSE state wise topper list 2024

CBSE Topper List 2024
image : CBSE Topper List 2024 | Credit : Paisaunlimited.in

CBSE state wise topper list 2024 : इस सत्र की 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन भी छात्र-छात्राओं ने 10वीं-12वीं की एग्जाम दी है. वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अथवा डिजिलॉकर के माध्यम से चेक कर सकते है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से टॉपर्स की लिस्ट में त्रिवेंद्रम के स्टूडेंट सबसे टॉप पर अथवा12 क्लास में प्रयागराज (राज्य) सबसे पीछे रहा है।

नोएडा की सुरभि को 99.2%

नोएडा की एमिटी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सुरभि को 12वीं क्लास में 99.20% अंक मिले है. सुरभि ने दिन-रात तैयारी कर ये रिजल्ट पाया है। इंटरव्यू के दौरान सुरभि ने बताया की बोर्ड की सिलेबस को अच्छे से कवर किया जा सके इसलिए वो हर रोज लगभग 7 से 8 घंटे पढाई करती थी।

आगरा की रति को 98.6 प्रतिशत

आगरा की सुमित राहुल मेमोरियल (कॉमर्स) की छात्रा रति अग्रवाल ने 98.60% अंक हासिल कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है. रति अग्रवाल ने इंटरव्यू में बताया की वो इसके लिए हर रोज 6 से 8 घंटे स्टडी करती थी। दूसरी ओर इसी स्कूल की विज्ञान विषय की छात्रा ख़ुशी अग्रवाल ने 98.20% अंक हासिल किये है. जिससे स्कूल का गौरव ओर बढ़ गया है।

CBSE Topper List 2024

राज्य के अनुसार 12वीं के सभी टॉपर्स का नाम और उनकी अंको का विवरण निचे दिया गया है।

क्र. सCBSE Toppers Name (state wise )अंक % में
1त्रिवेंद्रम99.91 प्रतिशत
2विजयवाड़ा99.04 प्रतिशत
3चेन्नई98.47 प्रतिशत
4बेंगलुरु96.95 प्रतिशत
5दिल्ली वेस्ट94.64 प्रतिशत
6दिल्ली ईस्ट94.51 प्रतिशत
7चंडीगढ़91.09 प्रतिशत
8पंचकुला90.26 प्रतिशत
9पुणे89.78 प्रतिशत
10अजमेर89.53 प्रतिशत
11देहरादून83.82 प्रतिशत
12पटना83.59 प्रतिशत
13भुवनेश्वर83.34 प्रतिशत
14भोपाल82.46 प्रतिशत
15गुवाहाटी82.05 प्रतिशत
16नोएडा80.27 प्रतिशत
17प्रयागराज78.25 प्रतिशत
Source : New media

10वीं रिजल्ट में गुहावाटी सबसे पीछे

10वीं क्लास के सीबीएसई रिजल्ट 2024 में गुवाहाटी जोन सबसे पीछे रहा जबकि त्रिवेंद्रम 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लासों में सबसे आगे रहा.

क्र. सCBSE Toppers Name (state wise )अंक % में
1त्रिवेंद्रम99.75 प्रतिशत
2विजयवाड़ा99.60 प्रतिशत
3चेन्नई99.30 प्रतिशत
4बेंगलुरु99.26 प्रतिशत
5अजमेर97.10 प्रतिशत
6पुणे96.46 प्रतिशत
7दिल्ली ईस्ट94.45 प्रतिशत
8दिल्ली वेस्ट94.18 प्रतिशत
9चंडीगढ़94.14 प्रतिशत
10पटना92.91 प्रतिशत
11प्रयागराज92.72 प्रतिशत
12पंचकुला92.03 प्रतिशत
13भुवनेश्वर92.03 प्रतिशत
14देहरादून90.97 प्रतिशत
15भोपाल90.58 प्रतिशत
16नोएडा80.27 प्रतिशत
17गुवाहाटी77.94 प्रतिशत
Source : News media

लड़कियों ने फिर से मारी बाजी

हर बार की तरह इस साल भी सीबीएसई बोर्ड में 10वीं और 12वीं की एग्जाम में लड़कियों की परफॉमेंस लड़को की तुलना में काफी बेहतर रही है। इस साल 10वीं के 93.60% स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 10th क्लास में कुल 94.71% लड़कियां पास हुई है। जबकि 12वीं क्लास में 91.52% लड़किया पास हुई है।

राजस्थान के चमकते सितारें

राजस्थान में 12वीं का रिजल्ट 88.73% जबकि 10वीं का 96.84% रहा है. इस साल राजस्थान में 12वीं के रिजल्ट में 92.95% लड़कियाँ और 87.18% लड़के उत्तीर्ण हुए है। राजस्थान में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़को से काफी अच्छा रहा है। 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने ही बाज़ी मारी है। और लड़को से बेहतर परिमाण पाया है।

Abhay sharma Topper 2024

राजस्थान के abhay sharma ने cbse board 2024 में टॉप किया है. ये बिजयनगर, अजमेर का रहने वाला है. जो सीकर में रहकर ही पढाई कर रहा है। 12वीं क्लास में अभय शर्मा ने 99.60% अंक हासिल किये है। अभय को 500 में से 498 अंक प्राप्त हुए है। उनका ड्रीम है की वो आईएएस अफसर बने.

भिवाड़ी की Lavnya CBSE Topper 2024 है. जिसे 99.4% अंक मिले है। लावण्या की खास बात ये है की इनको साइंस और संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक मिले है. इनके अभिभावक भी शिक्षक है।

डीस्कलमेर : CBSE Board 2024 की ओर से किसी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है. बोर्ड कभी भी टॉपर्स की का नाम या लिस्ट जारी नहीं करता है. ताकि किसी भी प्रकार से मलाल न हो। बोर्ड सिर्फ स्टूडेंट्स का प्रतिशत ही जारी करता है।

Moyan
Moyanhttps://paisaunlimited.in
My name is Moyan Shelly. I am continuously working on Paisaunlimited.in to provide you information related to finance. Where I will give you information especially on topics like credit cards, loan demat account and EMI/pay letter.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular