HomeEDUCATIONBSF Recruitment 2024 Group B & C – Apply Now for 162...

BSF Recruitment 2024 Group B & C – Apply Now for 162 Posts

जो भी युवा देश सेवा के लिए BSF Recruitment 2024 का इंतजार कर रह है. उनके लिए खुशखबरी है. BSF की ओर से लम्बे इंजतार के बाद Group B & C जल विंग विभाग (Water Wing Dept) के रिक्त पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके माध्यम से कुल 162 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन मोड़ से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार BSF Recruitment 2024 में आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिसियल नोटफिकेशन अवश्य पढ़े.

BSF Recruitment 2024

Post NameBSF Recruitment 2024 Group B & C
Total Posts162
Last Update06/06/2024
BSF Recruitment 2024 Group B & C
image : BSF Recruitment 2024 | Credit : Google

BSF Recruitment 2024 Application Fee

BSF Vacancy 2024 Group B & C के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। जो की सभी आवेदनकर्ताओं के लिए अलग-अलग हो सकता है. जिसकी सूचि निचे दी गई है।

  • जो उम्मीदवार ASI (मास्टर) और SI (इंजन ड्राइवर) के पदों के लिए आवेदन करेंगे उनको 200 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  • HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर), HC (वर्क शॉप), कांस्टेबल (क्रू) पदों के लिए आवेदन शुल्क रु 100/- रखा गया है।
  • SC /ST /EX सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।
  • सभी उम्मीदवारों के लिए सेवा शुल्क रु. 47.20 रूपये रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग/Credit Card/Debit Card चुन सकते है.

BSF Recruitment 2024 Gruop B & C Last Date

BSF Recruitment 2024 Group B & C के लिए आवेदन की प्रक्रिया 02-06-2024 (00:01 AM) से शुरू कर दी गई है. जो 01-07-2024 (23:59 PM) तक चलती रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहता है, वह 01-07-2024 (23:59 PM) से पहले-पहले ऑफिसियल साइट के माध्यम से कर सकता है।

BSF Vacancy 2024 Age Limit

जो भी उम्मीदवार इस वेकेंसी के लिए योग्य है, वो ऑनलाइन मोड़ से आवेदन कर सकता है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की गई है. जिसका गणना का आधार 01-07-2024 है।

  • SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर) पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 22 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 01-07-1996 से पहले और 01-07-2002 के बाद नहीं होना चाहिए।
  • HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर), HC (वर्क शॉप), कांस्टेबल (क्रू) के लिए आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष
  • आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 01-07-1999 से पहले और 01-07-2004 के बाद नहीं होना चाहिए।
  • आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

BSF Recruitment 2024 Physical Standards

बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स की इस भर्ती में शारीरिक मानक (Physical Standards) के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किये गए है. जो उम्मीदवारों के क्षेत्र के आधार पर निर्धारित किये गए है. जिनका विवरण निचे दिया गया है।

  • केवल ग्रुप बी पदों के लिए गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, लेह और लद्दाख और उत्तर पूर्वी राज्यों के पहाड़ी क्षेत्र ऊंचाई 162.5 cms और चेस्ट 75-80 Cm रखी गई है।
  • गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम राज्य, जम्मू और कश्मीर और उत्तर उत्तर पूर्वी राज्यों के पहाड़ी क्षेत्र, केवल ग्रुप C पद ऊंचाई 162.5 cms और चेस्ट 75-80 Cm रखी गई है।
  • केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गोवा राज्य ऊंचाई 162.5 cms और चेस्ट 75-80 Cm रखी गई है।
  • केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी, लक्षद्वीप, दमन और दीव और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और डोगरा के उम्मीदवारों की ऊंचाई 162.5 cms और चेस्ट 75-80 Cm रखी गई है।
  • जो भी उम्मीदवार नागा और मिज़ो सहित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुसूचित/जनजाति/आदिवासी के रहने वाले है, उनके लिए हाइट 160 cms और सीना (चेस्ट) 73-78 Cm रखा गया है.
  • अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 165 Cms और चेस्ट 75-80 Cm होने चाहिए।
  • उम्मीदारों का वजन उनके ऊंचाई और उम्र के अनुपात के अनुसार होना चाहिए।
Vacancy Posts Details
Post NameNumber of postsQualification
SI (Master)0710+02
SI (Engine Driver)0410+02
HC (Master)35Matriculation
HC (Engine Driver)57Matriculation
HC (Work Shop) (Mechanic) (Diesel/ Petrol Engine)03/
Constable (Crew)46Matriculation
HC (Work Shop) (Electrician)02/
HC (Work Shop) (AC Technician)01Matriculation, ITI, Diploma (Relevant Discipline)
HC (Work Shop) (Electronics)01/
HC (Work Shop) (Machinist)01/
HC (Work Shop) (Carpenter)03/
HC (Work Shop) (Plumber)02/
Apply LinkApply Here
Notification Read Here
Find More JobsFind Now
Moyan
Moyanhttps://paisaunlimited.in
My name is Moyan Shelly. I am continuously working on Paisaunlimited.in to provide you information related to finance. Where I will give you information especially on topics like credit cards, loan demat account and EMI/pay letter.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular