HomeAUTOMOBILEAther 450X : Best Electric Scooter in India

Ather 450X : Best Electric Scooter in India

Ather 450X: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की आगामी कुछ ही सालों में ऑटोमोबाइल बाजार पर सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का कब्ज़ा होगा। देश के ज्यादातर कस्टमर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ही डिमांड कर रहे है. क्योकि इनकी रनिंग कॉस्ट रेगुलर पेट्रोल डीजल वाहनों की तुलना में काफी कम होती है. साथ ही साथ सरकार की और से भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की सुविधा मिलती है. जिससे खरीददारों को अतिरिक्त फायदा मिलता है.

Ather 450X Electric Scooter

Ather 450X एक शानदार और अफोर्डेबल प्राइस रेंज में आना वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जो खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिनका बजट तो काम है, लेकिन वो एक शानदार और लम्बे समय तक टिकाऊ रहने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है. साथ ही वजन में हल्का होने के चलते ये स्कूटर बुजुर्ग लोगो के लिए भी बड़ा काम का साबित हुआ है.

Ather 450X Launched in India
image : Ather 450X Electric Scooter | Credit : Ather Energy

इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर दिए गए है. जो इसके और भी ज्यादा खास और यूनिक बनाते है. आकर्षक लुक और बेहतरीन डिज़ाइन के चलते ये स्कूटर भीड़-भाड़ में भी आराम से नोटिस किया जा सकता है. ओवरआल इसकी मार्केट में काफी अच्छी छवि है. Ather 450X Price Features और ather 450 X mileage के साथ-साथ ather 450X Range की विस्तृत जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में निचे दी गई है.

Ather 450X Launched in India

ऐथर एनर्जी वाहन निर्माता कम्पनी ने पिछले साल ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लांच किया था. जिसका साथ ही Ather 450X सीरीज के दो अन्य मोडल भी लांच किये गया था. और कम्पनी ने Ather 450S भी साथ में लांच कर सबको चौका दिया। ये स्कूटर मार्केट के मौजूदा स्कूटर्स को जबरदस्त टक्कर दे रहा है. इसकी कीमत काफी कम है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है.

Ather 450X Price in India

ऐथर एनर्जी कम्पनी की ओर से Ather 450X को पिछले साल के शुरुआत में 7 जनवरी 2023 को बाजार को उतारा गया था. जिसकी अक्स शोरूम शोरूम प्राइस 1.3 लाख रूपये है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर best electric scooter in india की सूचि में आता है. क्योकि ये खासकर मिडल क्लास फैमिली के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही बाजार में उतारा गया है. रेंज के हिसाब से भी ये स्कूटर काफी बेहतरन है. Ather 450X Electric Scooter Range की जानकारी निचे दी गई है.

Ather 450X Scooter 2.9kWh वेरिएंट की अक्स शोरूम प्राइस 1,38,000 रूपये जबकि 3.7kWh वेरिएंट की अक्स शोरूम प्राइस 1,44,921 रुपये है. Ather 450S के न्यू मोडल की अक्स शोरूम प्राइस 1,29,999 रूपये है. जो की एक शानदार डील हो सकती है.

Ather 450X Electric Scooter Range

Ather 450X Launched in India
image : Ather 450X | Credit : Google

Ather 450X Electric Scooter में शानदार 3.7kWh का लार्जर बैटरी पैक देखने को मिलता है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 150 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है. इसे 0 से 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है. ये एक तेज स्पीड और आरामदायक सिटिंग पॉजिशन देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी टॉप एंड हाई स्पीड की बात करे तो ये 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ता है. इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन डीपव्यू डिस्प्ले लगाई गई है.

Ather 450X Battery Power

Ather 450X में 2.9 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है. जो आमतौर पर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखि जा सकती है. जो राइडिंग के दौरन इको मोड़ में लगभग 85 से 90 किलोमीटर की रेंज देती है. इसे 2 घंटे में लगभग 80% चार्ज किया जा सकता है. कम्पनी ने कस्टमर्स के भोरेसे को मजबूत करने के लिए बैटरी लाइफ पर वारंटी पेश की है. जो 3 साल या 30 हज़ार किलोमीटर है। इसकी बैटरी को इस प्रकार तैयार किया गया है, की ये कम से कम और अधिकतम तापमान पर भी अच्छे से काम करती है.

अन्य खुबिया

स्कूटर में सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. इसके आलावा मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट और टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स देखने को मिलता है. स्कूटर में कंबाइंड और रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध है. जो राइडर को तेज गति में भी सुरक्षित ब्रेक अप्लाई करने की अनुमति देता है. साथ ही 12 इंच के अलॉय व्हील, हैंडलबार काउल माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन इंटिग्रेटेड एलईडी हेडलाइट जैसे अतिरिक्त फीचर्स देखने को मिलते है. इसमें राइडर को स्मार्टईको, रैप, स्पोर्ट, और राइड जैसे मोड्स मिलते है।

डिस्कलमेर : इस न्यूज़ आर्टिकल में Ather 450X से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसका उद्देश्य सिर्फ देश दुनिया तक ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी प्रसारित करना है. इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है. इसका सोर्स गूगल और अधिकारीक वेबसाइट है. इस लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमारी टीम को सूचित करे।

Moyan
Moyanhttps://paisaunlimited.in
My name is Moyan Shelly. I am continuously working on Paisaunlimited.in to provide you information related to finance. Where I will give you information especially on topics like credit cards, loan demat account and EMI/pay letter.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular