Royal Enfield Shotgun 650 : देश के युवाओं में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर अलग ही क्रेज बना हुआ है. वो अपने आप को रॉयल एनफील्ड बाइक पर काफी ज्यादा कूल महसूस करते है. क्योकि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स काफी दमदार परफॉमेंस देती है. साथ ही इनका धांसू लुक और प्रीमियम डिज़ाइन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस न्यूज़ लेख में हम आपको Royal Enfield Shotgun 650 की जानकारी देंगी। जिसमे बाइक की प्राइस और उसके फीचर्स के साथ-साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी है।
Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 में 648cc का पेरलल एयरकूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 47PS की अधिकतम पावर और 52.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इस बाइक स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलता है. मौजूदा समय तक इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इस बाइक के 3 वेरियंट्स लांच किये जा चुके है. आइये इसकी प्राइस और फीचर्स के बारे में जानते है।
Royal Enfield Shotgun 650 Price In Price
Royal Enfield Shotgun 650 Price In India 2024 की बात करे तो ये बाइक 3.59 लाख (अक्स शोरूम) के साथ बिक्री के लिए लिस्ट की गई है। इसका वेरियंट बेस शीट मेटल ग्रे कलर वेरिएंट के लिए 3 लाख 59 हज़ार रुपये, ग्रीन ड्रिल कलर स्कीम और मिड-स्पेक प्लाज़्मा ब्लू 3 लाख 70 हज़ार रुपये और टॉप-एंड स्टेंसिल व्हाइट के लिए 3 लाख 73 हज़ार रूपये तक पहुँचती है।
Shotgun 650 बाइक कम्पनी की चौथी बाइक है, जो 650सीसी सेगमेंट में लांच की गई है. इसे पहले कम्पनी की कॉन्टिनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650 और सुपर मेट्योर 650 लाइन-अप लांच की जा चुकी है. जानकारी के लिए बता दे कई Shotgun 650 और Super Meteor 650 काफी हद तक एक दूसरी से मिलती जुलती है, मगर फिर भी ये दोनों अपनी–अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है।
Royal Enfield Shotgun 650 Variants & Price
शॉटगन 650 बाइक के बाजार में कई वेरियंट्स लांच किये जा चुके है. जिनका नाम और उनकी प्राइस की जानकारी निचे दी गई है।
Variants | Price |
---|---|
कस्टम शेड शीटमेटल ग्रे | 3,59,430 रुपये |
कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट | 3,73,000 रुपये |
कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू | 3,70,138 रुपये |
कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल | 3,70,138 रुपये |
Shotgun 650 Bike Look And Design
Shotgun 650 का लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षित करने वाला है. जिसमें हेडलैंप काउल, एक नया फ्यूल टैंक नजर आता है. जो की कम्पनी की दूसरी बाइक सुपर मीटियोर 650 की अपेक्षा थोड़ा पतला है. बाइक में नए रियर-सेट फुट पेग्स, स्पेशल टायर, पीशूटर-स्टाइल डुअल एग्जॉस्ट, इंजन केसिंग के लिए ग्लॉसी फिनिश और रिमूवेबल पिलन सीट मिलती है. साथ ही इसके फेंडर में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है।
Shotgun 650 Bike Power
ये एक तेज रफ़्तार बाइक है. जिसमे पैरलल-ट्वीन 648cc की क्षमता का दमदार इंजन देखने को मिलता है. जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके आगे 320mm का डिस्क और पिछले वाले व्हील में 300mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. साथ ही पीछे की साइड में पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन की बेहतर सुविधा है.
यह भी पढ़े : Top 5 Royal Enfiled Bikes in India 2024
Shotgun 650 Bike Mileage
कम्पनी ने shotgun 650 bike mileage को लेकर जानकारी दी है, की ये बाइक लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. साथ ही बता दे इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.08 लीटर है. जिसका मतलब ये हुआ की एक बार इस बाइक के फ्यूल टैंक को फुल भरवाने के बाद बिना री-फ्यूलिंग के लगभग 300 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है।
Royal Enfield Shotgun 650 Bike Top Speed

Shotgun 650 bike एक तेज रफ़्तार और हाई पर्फोमेंसिंग बाइक है. जिसकी अधिकतम गति 170 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. जो मार्केट की अन्य हाई स्पीड बाइक्स से सीधा मुकाबला करती है.
Shotgun 650 Bike Review
कस्टमर्स ने शॉटगन 650 को लेकर तरह-तरह के पॉजिटिव रिव्यु दिए है. जैसे की ये भीड़-भाड़ और ट्रैफिक जैसी स्थिति में सम्भालने में आसानी रहती है. ऊंचाई में कम और इसका हैंडलबार चौड़ा होने के चलते राइडर को सुविधा मिलती है. राइडर को एक आरामदायक सिटिंग पॉजीशन मिलती है. जो लम्बे सफर के दौरान काफी फायदेमंद रहती है. ओवरआल बाइक को लेकर काफी बेहतर रिव्यु मिलते है. जो नए कस्टमर्स के लिए लाभदायक साबित होते है।
Shotgun 650 Overview 2024
Bike Name | Shotgun 650 |
Type | Petrol |
Price | 3.59L |
Top Speed | 170Kmph |
Official site | royalenfield.com |
निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 बाइक की जानकारी दी है. जिसमे बाइक की कीमत से लेकर उसके फीचर्स और अंतिम में कस्टमर्स के रिव्यु को भी दर्शाया है. जिससे नए कस्टमर्स को बेहतर गाइड मिलती है. इसका सोर्स गूगल और आधिकारिक वेबसाइट है. यदि इस न्यूज़ लेख में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो आप हमे सूचित करे। न्यूज़ को सटीकता के साथ प्रसारित करना हमेशा से ही हमारी प्राथमिकता रही है. धन्यवाद !