HomeAUTOMOBILEUpcoming Cars in India : भारत में लॉन्च होने वाली है ये...

Upcoming Cars in India : भारत में लॉन्च होने वाली है ये दमदार गाड़ियां

Upcoming Cars in India : ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आये दिन कम्पनियाँ अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाने के लिए नई-नई गाड़ियों लांच करती रहती है. जिनमें इलेक्ट्रिक और रेगुलर फ्यूल के साथ-साथ CNG व्हीकल्स भी शामिल होते है. वाहन निर्माता कंपनियों का उद्देश्य कस्टमर्स को बेहतर व्हीकल्स उपलब्ध कराना है. जिसके लिए कस्टमर्स को वाहन खरीदते समय अनेको ऑप्शन मिलते है. कस्टमर्स अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से व्हीकल का चुनाव करता है.

Upcoming Cars in India

इस न्यूज़ में आगामी गाड़ियों की जानकारी दी जाएगी। जिसमे MG Astor facelift, MG Cloud EV Car और MG Cloud EV जैसी कार्स शामिल है. जानकारी के लिए बता दे ये गाड़ियों अलगे साल 2025 के सेकंड हाफ तक इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में देखने को मिलेगी। जिनकी विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

MG Astor Facelift Car

MG Astor Facelift Car
image : MG Astor Facelift Car | Credit : Google

MG Astor facelift की टेस्टिंग के दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई है. जो फ़िलहाल टेस्टिंग स्टेज पर ही है. यह कार 2025 तक लांच हो सकती है. MG Astor के डिज़ाइन में बदलाव किया जाने की प्रभल सम्भावना है. इस कार को ZS EV के डिज़ाइन की तरह ही तैयार किया जायेगा।

साथ ही नयेपन के तोर पर इस कार में वर्तमान मॉडल की अपेक्षा न्यू रियर प्रोफाइल देखने को मिलेगी। ये एक तेज रफ़्तार और एडवांस फीचर से लैस आगामी कार है।

NameMG Astor Facelift Car
TypeElectric Car
Speed164 kmph.
Price 9.98 लाख
Range461km/charge

MG Astor Facelift Car Price

ये कार कम्पनी की पॉपुलर कार का अपडेटेड मॉडल होगा। जो की एक SUV Car होगी। इसके वर्तमान में मार्केट में 5 वेरियंट स्प्रिंट, सेलेक्ट, सेवी प्रो, शाइन, और शार्प प्रो है. इसकी अक्स शोरूम प्राइस 9.98 लाख रूपये से शुरू होती है. हालाँकि ये कीमत राज्य की अनुसार कम और अधिक भी हो सकती है।

MG Gloster facelift Car

MG Gloster facelift Car
image : MG Gloster facelift Car | Credit : Google
NameMG Gloster Facelift Car
TypePetrol
Speed177 Km/h
Price38 लाख
Fuel Tank Capacity75 Liters

MG Gloster facelift Car को इंडियन की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. MG Gloster में नए अपडेट किये जाने है. जिसके कुछ ही महीनों बाद ये कार लांच कर दी जाएगी। कार के नये अपडेटेड मोडल में अपडेटेड हेडलैम्प , टेल-लैम्प और नया फ्रंट डिजाइन के आलावा न्यू अलॉय व्हील दिए जायेंगे।

इस अपकमिंग SUV मॉडल का इंटीरियर काफी प्रीमियम और लग्जरी फील कराएगा। MG Gloster Facelift के मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल और 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन विकल्प दिया जायेगा।

MG Gloster Faclift Car Price

6 सीटर SUV MG Gloster facelift Car की अक्स शोरूम प्राइस लगभग 38 लाख से 43 लाख रूपये तक पहुँचती है। लांच होते ही इसका मुकाबला बाजार में मौजूद एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर, जीप मेरिडियन और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी दमदार कार्स से होने वाला है।

MG Cloud EV Car

MG Cloud EV Car | Upcoming cars in india
image : M Cloud Ev Credit : Google
NameMG Cloud EV Car
TypeElectric car
Speed50.6kWh
Price25L
Range505km

आज की इस लिस्ट Upcoming Cars in India में तीसरे नंबर पर जो कार आती है उसका नाम है, MG Cloud EV Car. जो इसी साल 2024 के अंत तक इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बिक्री के लिए लिस्ट कर दी जाएगी। क्लाउड ईवी MG Motor की तीसरी Electric Car होगी।

MG Cloud Car Price in India

इस कार की कीमत को लेकर कम्पनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. मगर एक्सपर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 20 लाख रूपये अक्स शोरूम कीमत से शुरू होगी। ये कार कस्टमर्स को कम कीमत में एक बेहतरत इलेक्ट्रिक कार का विकल्प देगी।

Upcoming cars in India 2024 Overview

MG Motor देश की काफी प्रसीद वाहन निर्माता कम्पनी है. जिसके देश में लाखो कस्टमर्स मौजूद है. कम्पनी का उद्देश्य मिडल क्लास लोगों के लिए कम बजट में अच्छी और बेहतर इलेक्ट्रिक कार्स पेश करना है. कम्पनी लगातार अपने व्हीकल्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए अगले कुछ महीनों में अपनी पुरानी कार्स के अपडेटेड मोडल पेश करने वाली है.

डिस्कलमेर : इस न्यूज़ का उद्देश्य देश दुनिया तक ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी प्रसारित करना है. इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है. लेख का सोर्स इंटरनेट और न्यूज़ मीडिया है. रियल टाइम और स्टिक इनफार्मेशन के लिए आप कम्पनी की official website पर भी जा सकते है। अथवा लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

FAQ-

Upcoming cars in india ?

भारत में आगामी कुछ ही महीनों में कई कार्स लांच होने वाली है. जिनमे MG Motor की MG Astor Facelift और MG Cloud EV Car भी शामिल है।

MG Cloud Car की कीमत कितनी है ?

MG Cloud Car की कीमत 20 लाख रूपये अक्स शोरूम से शुरू होती है.

MG Astor Facelift कार की कीमत कितनी है ?

इसकी अक्स शोरूम प्राइस 9.98 लाख रूपये से शुरू होती है.

Moyan
Moyanhttps://paisaunlimited.in
My name is Moyan Shelly. I am continuously working on Paisaunlimited.in to provide you information related to finance. Where I will give you information especially on topics like credit cards, loan demat account and EMI/pay letter.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular