HomeLATEST NEWSSukanya Samriddhi Yojana : Latest News 5 April से पहले करें ये...

Sukanya Samriddhi Yojana : Latest News 5 April से पहले करें ये काम

Sukanya Samriddhi Yojana खाताधारक 5 अप्रैल से पहले ये काम करें, इससे मिलेगा जबरदस्त लाभ। आज भी भारत के बहुत कम लोग शेयर बाजार और गोल्ड जैसे विकल्पों में निवेश करने से डरते है. जिसके समाधान के लिए वो म्यूच्यूअल फंड्स का सहारा लेते है. या फिर फिक्स डिपॉजिट या सरकार की किसी योजना के माध्यम से भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश के विकल्पों को खोजते है।

सुरक्षित निवेश के लिए सरकारी और गैर-सरकारी कई योजनाएं संचालित हो रही है. जिनके Sukanya Samriddhi Yojana काफी प्रचलित योजना है. इसके माध्यम से लोग अपनी बेटियों के भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश करते है. जिनमें उनको एक निर्धारित गारंटेड रिटर्न मिलता है. इसमें निवेशकों को नुकसान की बहुत कम सम्भावना होती है. जिसके चलते देश के लाखों लोग अपनी बेटियों की शादी अथवा शिक्षा के लिए पैसे जमा करते है।

Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) एक सरकारी योजना है जो भारत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए शुरू की गई है। यह योजना 21 वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण कानूनी सुधारों में से एक है और इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा और विवाह के लिए निवेश करना है।

इस योजना में पेशेवर अभिभावक अपनी बेटी के लिए खाता खोल सकते हैं, जिसमें नियमित रूप से भुगतान करने पर ब्याज के साथ निवेश की गई धनराशि दर योजना के तहत दी जाती है। यह योजना बेटी के भविष्य के लिए एक सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त विकल्प प्रदान करती है, जिसमें न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा समाहित होती है।

SSY के अंतर्गत निवेश की रकम पर सरकार द्वारा अच्छे ब्याज दर दी जाती है और यह आय टैक्स के तहत छूट प्राप्त करने का भी उपाय प्रदान करता है। इसका प्रबंधन बैंकों और भारतीय डाक सेवा के माध्यम से किया जाता है, जिससे इसे पहुंचना और प्रबंधन आसान होता है।

योजना बेटी के भविष्य के लिए एक अच्छा और सुरक्षित निवेश विकल्प है और इसे परिवारों के लिए उपयुक्त बनाने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।

Sukanya Samriddhi Yojana Update 2024

Sukanya Samriddhi Yojana Update 2024
image : Sukanya Samriddhi Yojana Update 2024

Sukanya Samriddhi Yojana में जमा राशि पर निवेशकों को सालना लगभग 8.2% का रिटर्न जिसमे वो एक साल में कम से कम 250 रूपये और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये तक इन्वेस्ट कर सकते है।

अपने बिज़नेस के लिए दे रही है, सरकार लोन – यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

फाइनेंसियल ईयर 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। इसके अनुसार अगर Sukanya Samriddhi Yojana खाताधारक ये 5 काम करते है, तो उनको बम्पर मुनाफा हो सकता है। इन 5 कामों की लिस्ट निचे दी गई है।

  1. Sukanya Samriddhi Yojana अकाउंट में एक साथ 5 अप्रैल से पहले पूरी राशि निवेश करने पर पुरे महीने की अधिकतम निवेश पर 8.2% ब्याज दर से रिटर्न दिया जायेगा। जबकि 5 अप्रैल के बाद राशि जमा कराने पर कम ब्याज मिलेगा।
  2. SSY खाताधारकों के लिए 5 अप्रैल का दिन अहम है। वित्त वर्ष 2024-25 के पश्च्यात 5 अप्रैल से पहले अपने SSY खातें में 1.50 लाख रूपये का निवेश करते है तो इस राशि पर ज्यादा ब्याज की सुविधा दी जाएगी।
  3. आसान शब्दों में अगर खाताधारक 20 अप्रैल को 1.50 लाख रूपये अपने अकाउंट में जमा कराता है, तो ब्याज दर का कैलकुलेशन 5 से 30 अप्रैल के बीच के कम से कम बैलेंस के आधार पर होगा। जिससे खाताधारक को राशि पर मिलने वाले ब्याज पर भारी नुकसान होगा।
  4. अगर खाताधारक को इस नुकसान से बचाव करना है तो उसे 5 अप्रैल से पहले तक एक साथ राशि जमा करानी होगी। इसके साथ ही हर महीनें की निर्धारित राशि SSY अकाउंट में जमा कराते है तो प्रतेक माह की 5 तारीख को या इससे पहले पैसे डिपॉजिट करना होगा। जिसके फलस्वरूप उस माह के अधिकतम ब्याज का लाभ उठाया जा सकेगा।
  5. SSY खाते में कोई भी खाताधारक एक साल की समयावधि में कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक की राशि निवेश कर सकता है।

डीस्कलमेर : इस खबर का उद्देश्य सिर्फ लोगों तक जानकारी पहुंचना है. हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते है. बिना एक्सपर्ट की सलाह और अपने सूझ-बुझ के बिना निवेश जोखिमों के अधीन है. इससे भारी वित्तय नुकसान हो सकता है। इस लेख का स्रोत न्यूज़ मीडिया है. हालाँकि हमने इसे ध्यानपूर्वक लिखा है. मगर फिर से इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आप हमे इसकी जानकारी दे सकते है।

Moyan
Moyanhttps://paisaunlimited.in
My name is Moyan Shelly. I am continuously working on Paisaunlimited.in to provide you information related to finance. Where I will give you information especially on topics like credit cards, loan demat account and EMI/pay letter.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular